Wednesday, February 9, 2011

वेंकटरमण रामकृष्णन

वेंकटरमण रामकृष्णन को रसायन शास्त्र  में वर्ष २००९ का  नोबेल पुरस्कार मिला है. वह पहले भारतीय मूल के वैज्ञानिक है जिन्हें रसायन शास्त्र के क्षेत्र में नोबल पुरस्कार मिला है.  रामकृष्णन को यह पुरस्कार अमेरिका के टॉमस ए. स्टेट्ज और इस्राइल की अडा. ई. योनथ के साथ संयुक्त रूप से मिला है | इन वैज्ञानिकों को राइबोसोम की संरचना और कार्यप्रणाली पर अध्ययन के लिए इस  पुरस्कार से नवाजा गया.

2 comments:

Dr (Miss) Sharad Singh said...

जानकारी भरी पोस्ट के लिए बधाई।

Anonymous said...

thank you..